Tuesday 29 November 2016

फरीदाबाद का इतिहास...पर्यटकों का स्थल




फ़रीदाबाद  भारत  के उतरी प्रांत हरियाणा प्रदेश का प्रमुख शहर है। यह फ़रीदाबाद जिले में आता है। इसे १६०७  में ,  जहांगीर के खजांची ने बनवाया था। उनका मकसद यहां से गुजरने वाले राजमार्ग की रक्षा करना था। यह  दिल्ली  से 25 किलोमीटर दक्षिण मे स्थित है।
फ़रीदाबाद  भारत के उतरी प्रांत हरियाणा प्रदेश
15 अगस्त 1979 में यह हरियाणा का 12वां जिला बना। आज फ़रीदाबाद अपने उद्यॉगों के लिए प्रसिद्ध है। इसकी स्थापना 1607 ई. में सूफी संत शेख फरीद ने की थी। उन्होंने यहां किले और मस्जिद का निर्माण भी कराया था। समय के साथ यहां की आबादी बढ़ती गई और इसका औद्योगिकरण होता गया। अब यहां पर अनेक औद्योगिक इकाईयों की स्थापना हो चुकी है। हरियाणा की आय का 60 प्रतिशत हिस्सा फरीदाबाद से ही आता है।
यह दिल्ली से मात्र १० किमी. की दूरी पर स्थित है। सरकार ने इसे  राष्ट्रीय राजधानी  घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से पर्यटक आसानी से फरीदाबाद तक पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग के अलावा रेल मार्ग से भी आसानी से फरीदाबाद तक पहुंचा जा सकता है। दिल्ली-मथुरा रेल लाइन पर फरीदाबाद में रेलवे स्टेशन भी बनाया गया है। यहां आने वाले पर्यटक कहीं भी नीरसता या बोरियत महसूस नहीं करते। वह यहां पर शानदार छुट्टियां मना सकते हैं और अनेक पर्यटक स्थलों की यात्रा भी कर सकते हैं।
प्रमु़ख स्थल
बड़खल झील
बड़खल झील
फरीदाबाद की बड़खल झील बहुत ही खूबसूरत है। यह मानव निर्मित झील है। इसके पास अरावली पर्वत श्रृंखला है। झील में पर्यटक वाटर स्पोर्टस का आनंद ले सकते हैं। यहां से थोड़ी दूरी पर बड़खल गांव है। इस गांव का नाम पर्शियन भाषा से लिया गया है। बड़खल का हिन्दी में अर्थ होता है बिना किसी रूकावट। झील में पानी की आपूर्ति बारिश के पानी और एक छोटी-सी जलधारा से होती है। पर्यटकों के ठहरने के लिए झील के पास रेस्ट हाऊस भी बने हुए हैं। इन रेस्ट हाऊसों में बिना किसी परेशानी के आराम से ठहरा जा सकता है।
बाबा फरीद गुम्बद
बाबा फरीद गुम्बद
स्थानीय लोगों के अनुसार बाबा फरीद के नाम पर ही फरीदाबाद का नाम रखा गया है। यहां पर बाबा फरीद की मजार भी बनी हुई है। इसके प्रति स्थानीय लोगों में बड़ी श्रद्धा है। मजार में पूजा करने के लिए प्रतिदिन अनेक श्रद्धालु आते हैं।



सूरज कुण्ड़ पर्यटक परिसर और हस्तशिल्प मेला
मुख्य लेख : सूरजकुण्ड
दक्षिणी दिल्ली से 8 किमी. की दूरी पर स्थित यह परिसर बहुत ही खूबसूरत है। स्थानीय निवासियों और दिल्ली वालों के लिए यह जगह बेहतरीन पर्यटन स्थल है। फरवरी में यहां पर एक मेले का आयोजन भी किया जाता है। मेले में पर्यटक भारतीय शिल्प कला की शानदार कलाकृतियां देख और खरीद सकते हैं। इसके पास बड़खल झील और मोर झील है। मेला घूमने के बाद पर्यटक इन झीलों के शानदार दृश्य भी देख सकते हैं।


बल्लबगढ़

बल्लबगढ़ फरीदाबाद का सबसे बड़ा शहर है यंहा १८५७ के शहीद राजा नाहर सिंह का महल है
बल्लबगढ़ की प्रमुख कालोनिया इस प्रकार हैं -- विजय नगर, आदर्श नगर, चावला कालोनी, भुदत कालोनी, भीकम कालोनी, सुभाष कालोनी
बल्लबगढ़ के प्रमुख स्थान इस प्रकार हैं -- आंबेडकर चौक, गुप्ता होटल चौक, पंजाबी धर्मशाला, पंचायत भवन आदि
बल्लबगढ़ से विधानसभा सदस्य कुमारी शारदा राठौर हैं
आवागमन

वायु मार्ग
फरीदाबाद / बल्लबगढ़ में कोई हवाई अड्डा नहीं है आपको नयी दिल्ली इंदिरा गाँधी अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे आना होगा, वंहा से बस अथवा रेल से आप यंहा पहुँच सकते हैं
रेल मार्ग
रेल से फरीदाबाद आने की लिए आप नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से लोकल EMU सटल पकड़ सकते हैं फरीदाबाद के प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं ,पुराना फरीदाबाद, नया फरीदाबाद, बल्लबगढ़ यंहा बहुत से प्रमुख सुपर फास्ट और शताब्दी ट्रेन बे रूकती हैं यहां का प्रमुख नजदीकी रेलवे स्‍टेशन नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन है। इसके अलावा फरीदाबाद में भी रेलवे स्‍टेशन है।
सड़क मार्ग
दिल्ली से फरीदाबाद / बल्लबगढ़ आने की लिए 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध हैं आप दिल्ली के सराय काले खान ISBT बस अड्डे से किसी भी वक़्त बस पकड़ सकते हैं इसके अलावा आश्रम चौक से भी बस ले सकते हैं यह देश के अनेक शहरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।

Faridabad of History


Faridabad  India 's northern province  of Haryana  state's 
Faridabad  India 's northern province  of Haryana  state's major cities. It comes in Faridabad district. The  1607  in  sheikh farid , jahangir  was built by the cashier. Their goal was to protect the highway that passes through here. The  delhi  is located 25 kilometers south.
August 15, 1979 in the 12th district of Haryana. Faridabad is famous for its







Udyogon today. It was founded in 1607 AD. He was a Sufi saint Sheikh Farid. He also had a castle and mosque. Over time, the population has increased and it is industrialization. Now a number of industrial units have been established here. Faridabad, Haryana, 60 per cent of the income comes from.
The  Delhi  just 10 km. Is located at a distance. Government  OF NCT  has declared. NH 2 tourists can easily reach Faridabad. Apart from road to rail can be reached easily from Faridabad. Delhi-Mathura railway station on the rail line is built in Faridabad. Tourists who come here do not feel any monotony or boredom. That great vacation here and many tourist sites you can visit.

Pramuhk site

            Badkhal Lake

Badkhal Lake

Faridabad Badkhal Lake is very beautiful. This man-made lake. It is the Aravalli mountain range. Tourists can enjoy water sports at the lake. Here is a short distance from the village Brkl. The village name is derived from the Persian language. Brkl seamlessly into Hindi means. Rain water in the lake and a small stream of water occurs. Rest House near the lake for tourist stay remain. Rest in these houses without any trouble staying relaxed.




Baba Farid dome

       Baba Farid dome

According to locals, was named Baba Farid is the name of Faridabad. It remains the shrine of Baba Farid. The local people have great reverence. Many pilgrims come to worship at the shrine every day.








Sun Kundh tourist complex and Crafts Fair

Main article:  surajkund
8 km from South Delhi. The complex is located at a distance of very beautiful. This place is perfect for those local residents and tourist destination Delhi. In February, the fair is also used here. Indian sculpture of the great art fair visitors can see and buy. It Badkhal Lake and Peacock Lake. Fair's sightseeing tourists can also see the magnificent view of the lakes.


BALLABHGARH

Bllbgdh Faridabad is the largest city in the 1857 war have given the Raja Nahar Singh Palace
The Kalonia are Bllbgdh - Vijay Nagar, Adarsh ​​Nagar, Chawla Colony, Colony Bhudt, Bikm Colony, Subhash Colony
Bllbgdh are a prime location - Ambedkar Chowk, Gupta Hotel Chowk, Punjabi Dharamshala, panchayat buildings, etc.
Members of the assembly are Bllbgdh Kumari Sharda Rathore


Traffic

Airways
Faridabad / Bllbgdh you there is no airport in New Delhi Indira Gandhi will come to the International airport, bus or train from thence you have given access
railroad track
You come from railroad Faridabad New Delhi, Old Delhi, Hazrat Nizamuddin can hold local EMU Subtle main railway stations in Faridabad --- Old Faridabad, Faridabad new, super-fast and Shatabdi trains bay Bllbgdh have given many key stops the major nearest railway station is new Delhi Railway station. Also in Faridabad railway station.
Roadways
Roadways
Delhi Faridabad / Bllbgdh 24 hours to come to Delhi Sarai Kale Khan ISBT bus service you at any time can catch a bus from the bus station also can take the bus from Ashram Chowk by road to other cities around the country joined.


No comments:

Post a Comment